संक्षिप्त-1 संक्षिप्त-1
संक्षिप्त-1सांसद से की शिकायतमऊरानीपुर । ग्राम पंचायत धायपुरा में विवाह घर का निर्माण करवाने के लिए झांसी, ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा से ग्राम धायपुरा
सांसद से की शिकायत मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत धायपुरा में विवाह घर का निर्माण करवाने के लिए झांसी, ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा से ग्राम धायपुरा निवासी श्रीकान्त गुप्ता समाजसेवी ने कुडार नदी पर बनने वाले पुल की ऊंचाई और लम्बाई बढ़ाए जाने की मांग करते हुए बताया कि ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन किसी भी तरह का अवरोध उत्पन्न नही होना चाहिए।
एक साल बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं
मऊरानीपुर । ग्राम भंड़रा से लेकर खकौरा, बिरगुआं दुगैला तक 1632,61 लाख की लागत से बनने वाली करीब 16 किलो मीटर लंबी तथा 15 फुट चौड़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास व भूमि पूजन 25 नवंबर 2023 को झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्य, झांसी, जालौन, ललितपुर एमएलसी रमा निरंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। और संपर्क मार्ग बनने का काम उसी वर्ष 2023 से ही प्रारंभ होना था। लेकिन एक साल बाद उसका निर्माण कार्य अभी शुरू हो सका है जिसमें ग्राम घाटकोटरा से लेकर कदौरा माइनर तक पटरियों पर मिट्टी भराई का काम चल रहा है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की पांच वर्ष तक की गारंटी संबंधित कार्यदाई संस्था की होती है। जिससे चलते एक वर्ष तो सड़क मार्ग बिना निमार्ण कार्य कराये ही निकल गया है।
औने-पौने दाम पर बेच रहे फसल
मऊरानीपुर। अभी तक क्षेत्र के किसी भी ग्राम में शासन प्रशासन द्वारा किसानों को मूंगफली की उपज बेचने के लिए सरकारी खरीद केंद्र नही खुलने से ओने पोने दामों मूंगफली की उपज आढ़तियों को बेचनी पड़ रही है। ग्राम खिलारा, भण्डरा, बसरिया , घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, पठा, ढ़करवारा, हरपुरा, पंचमपुरा, भदरवारा, बुखारा, सितौरा, खरकामाफ, बड़ागांव, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, देवरीघाट, पुरवा, परसारा, अटारन, भिटारन आदि ग्रामों के किसानों ने जिला प्रशासन से मूंगफली की उपज बेचने के लिए भण्डरा गल्ला मंडी में सरकारी खरीद केंद्र खोले जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।