फर्जी महिला टीटीई पकड़ी, आरपीएफ घंटो करती रहीं पूछताछ
Jhansi News - फर्जी महिला टीटीई पकड़ी, आरपीएफ घंटो करती रहीं पूछताछपातालकोट एक्सप्रेस के एसी कोच का मामला, जीआरपी ने बिना तहरीर कार्रवाई से किया इंकारझांसी,संवाददाता
झांसी,संवाददाता पातालकोट एक्सप्रेस के एसी कोच में शुक्रवार एक फर्जी महिला टीटीई के पकड़े जाने पर हंगामा मच गया। डबरा से कंट्रोल मैसेज पर झांसी पहुंची ट्रेन को स्टेशन स्टॉफ के साथ आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पहुंचने के बाद घंटों पूछताछ के बाद मामला चर्चा में आया तो जीआरपी थाने को सूचना दी। जीआरपी ने बिना तहरीर के आधार पर फर्जी महिला टीटीई के विरुद्ध कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।
फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जा रही ट्रेन नम्बर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर ए-1 में फर्जी महिला टीटीई यात्रियों के टिकट जांच करते हुए पकड़े जाने की सूचना पर हंगामा मच गया। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार व महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई। जहां ष्घंटों तक पूछताछ के बाद भी आरपीएफ कार्रवाई नहीं कर सकी। मामला चर्चा में आने के बाद आरपीएफ ने फर्जी महिला टीटीई पर कार्रवाई के लिए जीआरपी से सम्पर्क किया। इधर जीआरपी ने बिना तहरीर के आधार पर फजी महिला टीटीई पर कार्रवाई से इंकार कर दिया। अब आरपीएफ नए सिरे से कार्रवाई को लेकर देर रात तक मंथन करती रहीं। आरपीएफ की माने तो फर्जी महिला टीटीई की सूचना पर झांसी स्टेशन उतारा गया। उसे कार्रवाई के लिए जीआरपी थाने भेजा गया है। जीआरपी प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरपीएफ ने फर्जी महिला टीटीई पकड़कर जीआरपी लाई थी। लेकिन उसके खिलाफ ना तो कोई तहरीर है और ना हीं कोई शिकायत। ऐसे में जीआरपी महिला फर्जी टीटीई पर कार्रवाई किस आधार पर करेगी? आरपीएफ फर्जी महिला टीटीई को लेकर वापस चली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।