दवा व्यापारी के सूने घर में चोरी प्रयास विफल
Jhansi News - दवा व्यापारी के सूने घर में चोरी प्रयास विफलदरवाजे से कुंड़ी उखाड़ी, वारदात के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिसलोगों में नाराजगी, इससे पहले हुई चोरी-लूट क
झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत बीती रात चोरी ने एक प्रतिष्ठित दवा व्यापारी के घर में चोरी का प्रयास किया। मुख्य गेट खोला। दरवाजे के कुंड़े उखाड़े। लेकिन घर में दाखिल नहीं हो सका। जिससे चोरी का प्रयास विफल रहा। वहीं वारदात के घंटो बाद भी पुलिस न पहुंचने पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इससे पहले हुई लूट और चोरी का खुलासा किए जाने की आवाज उठाई।
जल निगम रोड पर रहने वाले अमित जैन प्रतिष्ठित दवा व्यापारी हैं। उनके माता-पिता पुराने मकान में रहते हैं। वह बीते रोज किसी काम से बाहर गए थे। पुराना मकान सूना था। बीती रात चोरी ने मुख्य गेट का ताला खोला। इसके बाद दरवाजे के कुंडे चटकाए। लेकिन, अंदर नहीं घुस पाए। बुधवार जब अमित पुराने मकान पर पहुंचे और गेट खुला व कुंडी उखाड़ी देख दंग रह गया। उन्होंने बताया कि चोर घर के अंदर दाखिल नहीं हो पाए। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई आहट पर बदमाश भाग गए। उन्होंने पुलिस को दी। लेकिन, दिन तक पुलिस नहीं पहुंची। जिससे लोगों ने नाराजगी जाहिर की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इससे पहले व्यापारी राजकुमार साहू की दुकान से हुई चोरी हुई थी। जिसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है। व्यापारी लीलाधर अग्रवाल के नौकर के साथ लूट के प्रयास का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से जांच कर चोरियों का खुलासा किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।