Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीEngineering Excellence Awards and Cultural Evening at Bundelkhand University

विजेताओं को मिले पुरुस्कार प्रमाण पत्र

झांसी,संवाददाताबुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इंजीनियर दिवस समारोह के अवसर पर, ईइंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं विज्ञान भारती ने संयुक्त रू

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 19 Sep 2024 12:15 AM
share Share

झांसी,संवाददाता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इंजीनियर दिवस समारोह के अवसर पर, ईइंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं विज्ञान भारती ने संयुक्त रूप से उत्कृष्टता पुरस्कार और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.मुकेश पाण्डेय ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किये गये नवाचारों का उल्लेख किया।

उन्होंने भविष्य में एनबीए से मान्यता लेने की भी बात कही। कहा कि विश्वविद्यालय शीघ्र प्रयास करेगा की इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम का संचालन किया जाए। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से शोध कार्यों को बढ़ावा देने एवं विभिन्न देश के अग्रणी संस्थाओं के साथ अनुबंध एवं अनुसंधान करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के महासचिव सुनील मिश्रा ने कहा कि इंजीनियर ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का भी जिक्र किया। रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक एवं ढांचागत विकास इंजीनियरों को करना चाहिए। इस दौरान अन्य भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें