पिता व बड़े भाई के बाद बिजली इंजीनियर की हृदयगति रुकने से मौत?
पिता व बड़े भाई के बाद बिजली इंजीनियर की हृदयगति रुकने से मौत?भिण्ड ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था कार से, स्टेशन के सामने खड़ी कार में मिला शवझांसी,संव
झांसी,संवाददाता भिण्ड में तैनात बिजली विभाग में इंजीनियर का शव रेलवे स्टेशन रोड पर खड़ी कार के अंदर मिला। पुलिस की माने परिजनों ने युवक की शिनाख्त करते हुए बताया कि इससे पूर्व उसके पिता व बड़े भाई की मौत हार्टअटैक से हुई थी। परिजन मनीष की मौत को हार्ट अटैक बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। फिर भी पुलिस ने समझा-बुझाकर मौत के सहीं कारणों के लिए पोस्टमार्टम कराने पर राजी कर लिया है।
नवाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बने जीआरपी थाने से चंद कदमों की दूरी पर पिछले करीब दो दिन से सफेद रंग की कार नम्बर एमपी 20 डब्ल्यूए 5190 खड़ी थी। कार की सीट के पीछे एक 40वर्षीय युवक बैठा था। इस कारण लोगों ने यह लगा कि शायद किसी को ट्रेन से लेने आया होगा। गाड़ी करीब दो दिन तक खड़ी होने व युवक के पीछे सीट पर टिका होने पर टैक्सी चालकों को संदेह हुआ। इसकी जानकारी नवाबाद थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार जब्त कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम मनीष पेण्ड्रे लिखा था और वह बालाघाट मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया गया। नवाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह कहते हैं कि कार नम्बर एक आधार कार्ड में मिले नाम पते के आधार पर परिजनों से सम्पर्क किया कर मामले की सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि मनीष के पिता फिर उसके बड़े भाई की तीन माह पहले ही हृदयगति रुकने के कारण मौत हुई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह भिण्ड कार के जरिए ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।