Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीElectric Employee Assaulted in Tahrauli Police Initiates Investigation

संक्षिप्त-3 संक्षिप्त-3

संक्षिप्त-3विद्युत कर्मी के साथ की मारपीट की रिपोर्ट दर्जटहरौली। टहरौली थाना क्षेत्र में 33 केवीए उपकेन्द्र टहरौली में तैनात संविदा कर्मचारी चन्द्रशेख

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 22 Nov 2024 07:51 PM
share Share

संक्षिप्त-3 विद्युत कर्मी के साथ की मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

टहरौली। टहरौली थाना क्षेत्र में 33 केवीए उपकेन्द्र टहरौली में तैनात संविदा कर्मचारी चन्द्रशेखर पटेल को कुछ लोगों ने पीट दिया। वह बिजना फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांवों में विद्युत विभाग का कार्य देखता है। शुक्रवार को वह सिलोरी में था तभी ग्रामीण पंकज नामक आकर गाली-गलोज करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। वही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रों का किया परीक्षण

झांसी। टहरौली के गांव नौटा के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्लाक बंगरा से चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन सिंह परिहार के नेतृत्व में आई टीम ने छात्र-छात्राओं का नेत्र सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया। इसके अलावा विद्यालय का प्रेरणा इन्स्पेक्शन किया। टीम ने एमडीएम गुणवत्ता तथा छात्र उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण किया। जिसमें सारी व्यवस्थाएं सही मिलीं। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा ने टीम को छात्राकंन, शैक्षिक गुणवत्ता, कंपोजिट ग्रांट, अध्यापक उपस्थिति सहित अन्य जानकारियां दीं। इस मौके पर नेत्र चिकित्सिक डॉ आशीष गुप्ता,एएनएम आरती पटेल सहित स्कूल में तैनात सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जहर खाकर जान देने का प्रयास

झांसी। एरच थाना क्षेत्र के गांव बेंदा निवासी अक्षय कुमार (22) बेटा बलराम ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें