ड्रोन के जरिए फसलों पर हुआ यूरिया का छिड़काव
Jhansi News - इफको किसान के अन्तर्गत किसानों को दिया प्रशिक्षण फोटो नंबर 12 ड्रोन से उवर्रक छिड़काव प्रदर्शन करते हुए। झांसी,संवाददाताड्रोन के जरिए फसलों पर यूरिया छ
झांसी,संवाददाता ड्रोन के जरिए फसलों पर यूरिया छिड़काव का प्रशिक्षण दिया गया। इफको के अन्तर्गत किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को बताया कि ड्रोन से यूरिया का छिड़काव करने से किसानों को बताया कि इससे उवर्रक की बचत भी होती है। किसानों की फसलें भी सुरक्षित रहती है।
एक नई पहल नाबार्ड इफको किसान स्मार्ट फार्म परियोजना अंतर्गत ग्राव नोहरा विकास खण्ड बबीना में नई तकनीक का उपयोग कर फसलों को ज़रुरत के हिसाब से उवर्रक छिड़काव बताया गया। बताया कि तकनीक का उपयोग करके वातावरण व मिट्टी को दुषित होने से बचाया जा रहा है। ड्रोन तकनीक का उपयोग करके कृषि में नई का्रंति लाई जा जा रही है। ड्रोन का उपयोग खेतों में उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए किया जा रहा है।
जिसके उर्वरक व कीटनाशकों की लागत में कमी,पानी की बचत के साथ एक एकड़ खेत में केवल 10 लीटर पानी पर्याप्त रहता है और स्म्पूर्ण फसल पर समान रूप से उर्वरक/कीटनाशक का छिड़काव हो जाता है। इस योजना से समय और श्रम की बचत व ड्रोन तकनीक से उर्वरकों और कीटनाशकों का सटीक छिड़काव संभव है, जिससे पर्यावरण पर भी कम प्रभाव पड़ता है।
मौके पर डीडीएम नावार्ड भूपेश पाल ने बताया कि योजना अंतर्गत मिट्टी कि संरचना में फसल पर छिड़काव समान रूप से किया जाता है। अधिकतर रसायन पत्तियो पर ही रहता है खेत की मिट्टी पर प्रभाव कम पड़ता है। ड्रोन के माध्यम से खेत में कीटनाशक व उर्वरक के छिड़काव प्रदर्शन के समय इफको किसान राकेश यादव, नितिन, प्रगतिशील किसान आत्माराम, ईश्वर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।