Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsDoctor Bride Fakes Death Before Wedding Shocking Twist in Muzaffarnagar

हार्ट अटैक से मरी झांसी की डॉ दुल्हन मुरैना से जिंदा बरामद

Jhansi News - हार्ट अटैक से मरी झांसी की डॉ दुल्हन मुरैना से जिंदा बरामदशादी नहीं करना चाहती थी दुल्हन, दूल्हे के बाप ने बदनामी के डर से रची मौत की साजिश झांसी,संव

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 19 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
हार्ट अटैक से मरी झांसी की डॉ दुल्हन मुरैना से जिंदा बरामद

झांसी की डॉक्टर दुल्हन की शादी से पहले 18 फरवरी को मुजफ्फरनगर में हार्ट अटैक से हुई मौत की बात अफवाह निकली। यह अफवाह किसी और ने नहीं, बल्कि स्वयं दूल्हे के पिता ने फैलाई थी। मध्य प्रदेश से बरामद डॉक्टर दुल्हन की जानकारी होने के बाद मुजफ्फरनगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर दुल्हन अपनी सहेली के साथ फरार हो गई थी, वह शादी नहीं करना चाहती थी। झांसी के रामलाल सिद्ध योगपीठ के योगर्षि आचार्य अविनाश की बेटी डॉक्टर सुषुम्ना शर्मा की शादी मुजफ्फरनगर के शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के बेटे डॉ विजय भूषण के साथ तय हुई थी। 18 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी और वधु पक्ष भी शादी के लिए परिवार, नाते-रिश्तेदारों के साथ मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित नार्थ फार्म्स पहुंच गया। अचानक दूल्हे के पिता ने अफवाह फैला दी कि शाम को डॉक्टर दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई थी, जहां उसे हार्ट अटैक पड़ गया है। इलाज के लिए वधु को मेरठ लेकर जा रहे थे, जहां रास्ते में दुल्हन की मौत हो गई। वधु पक्ष शव को अपने साथ झांसी लेकर जा रहे है। शादी से पहले दुल्हन की मौत से सनसनी फैल गई। इधर अचानक पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया, जब मध्य प्रदेश की मुरैना पुलिस ने मरी हुई दुल्हन को जिंदा बरामद कर लिया। बताया गया है कि डॉक्टर दुल्हन अपनी सहेली के साथ फरार हो गई थी, क्योकि वह यह शादी नहीं करना चाहती थी। इधर मामला दुल्हन के फरार होने की जानकारी दूल्हे के पिता को हुई तो उन्होंने बारात व सभी नाते-रिश्तेदारों के सामने से बदनामी से बचने के लिए दुल्हन की हार्ड अटैक से मौत की झूठी साजिश रच दी। इधर मध्य प्रदेश पुलिस ने दुल्हन को बरामद करने के बाद पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें