कारिडोर प्लेज पार्क के संपर्क मार्ग पर रिंग रोड बनाने के निर्देश
डीएम ने की जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में कार्यो की समीक्षा निवेशकों को सुना, निराकरण के लिए अफसरों को दिए निर्देश फोटो नंबर झांसी,संवाददाताविकास
डीएम ने की जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में कार्यो की समीक्षा निवेशकों को सुना, निराकरण के लिए अफसरों को दिए निर्देश
फोटो नंबर 1 डीएम ने बैठक में निर्देश िदए।
झांसी,संवाददाता
विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला उद्योग बंधु की समीक्षा की। कई कार्यो को सुना और यहां निवेशकों की समस्याओं को भी समझा। डीएम ने कहा कि समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनरल विपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर और रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क के संपर्क मार्ग पर रिंग रोड बनाई जाए। कहा कि जनपद में विकसित होने वाले एक अन्य प्लेज पार्क की भूमि के बैनामे में आ रही समस्या के लिए शासन के साथ पत्राचार किया जाए।
औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करें। अधिशासी अभियंता बिजली वितरण नगरीय खंड प्रथम को औद्योगिक इकाइयों के प्रकरणों में कार्रवाई पूरी कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण नगरीय खण्ड-प्रथम को औद्योगिक इकाइयों के प्रकरणों में कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा में जिलाधिकारी महोदय ने निवेश मित्र पोर्टल तथा राइट ऑफ वे पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं उद्यमीगणों को फैक्ट्री एक्ट में नियमानुसार पंजीकरण कराये जाने की अपील की। इसके साथ ही सभी संगठनों के पदाधिकारीगणों से औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में मुख्य मार्ग की ओर स्टैटिक आईपी के साथ एनवीआर कैमरा लगवाये जाने के लिए भी कहा, जिससे चोरी की घटनाओं पर पूर्णत: प्रतिबंध लग सके।
बैठक में उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने विभागीय प्रगति के बारे में बताया कि डिफेन्स कॉरिडोर में सड़क के अवस्थापनात्मक कार्य प्रारम्भ किए जा चुके हैं, जो जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। पारीछा तापीय परियोजना पर अवस्थित राख के बाँधों में प्रचुर मात्रा में राख उपलब्ध है, जिसका प्रयोग भू-भराव एवं ईंट के निर्माण इत्यादि में किया जा सकता है। उक्त राख रु. 1.00 प्रति मैट्रिक टन की दर से क्रय जनरल विपिन रावत डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर, झाँसी के पहुँच मार्ग पर बनेगा रिंग रोड-जिलाधिकारी
बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी दीपा अरोरा, एआईजी स्टाम्प प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति, पीओ नेडा वीरेन्द्र जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा पुनीत अग्रवाल आदि मोजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।