Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीDistrict Magistrate Avinash Kumar Inspects Voter Registration Process for Special Campaign in Jhansi

डीएम देखने पहुंचे मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान का कार्य

फोटो नंबर 11 विशेष अभियान को देखते हुए डीएम। झांसी,संवाददाताविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को देखने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार स्थलों पर पहुंचे।

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 23 Nov 2024 07:39 PM
share Share

फोटो नंबर 11 विशेष अभियान को देखते हुए डीएम। झांसी,संवाददाता

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को देखने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार स्थलों पर पहुंचे। वह 23 नवंबर विशेष अभियान के अंतर्गत बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में मतदेय स्थल 77, 78, 79, 80 एवं 81 का एवं गवर्नमेंट इंटर कालेज के मध्य स्थल 68, 69, 70, 71, 72, 73, 74 एंव 75 का निरीक्षण किया।

उन्होंने उपस्थित बीएलओ से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर का है उसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं छूटना चाहिए, उनका वोटर आईडी अवश्य बनवाएँ। उन्होंने कहा कि अपने बूथ के 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं सूची प्राप्त कर घर-घर जाकर सत्यापन अवश्य कर लें। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए के मतदाता सूची में यदि पिता अथवा पति के नाम त्रुटि है तो उसे भी ठीक कर लिया जाए।

जो मृतक मतदाता हैं उनका वोटर लिस्ट से नाम हटाएं। वोटर लिस्ट में यदि कोई त्रुटि है, अशुद्धियां हैं उसके लिए फार्म 08 अवश्य भरवाएं और उन्हें दूर करें। बूथ का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान 23 व 24 नवम्बर, 2024 तक मतदाता बनने के लिए दावे और आपत्तियॉं (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) ली जायेंगी। मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन अवधि में 04 विशेष अभियान तिथियां निर्धारित हैं। इन विशेष तिथियों पर सभी मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनने हेतु पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि विशेष स्थितियों में समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहे लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर प्रधान सहायक आर के पाल एंव मतदेय स्थलों के बीएलओ उपस्थित रहे।

________

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें