Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीDevendra Krishna Shastri Describes Rukmini Marriage at Bhagwat Katha in Mau Ranipur

संक्षिप्त-2 संक्षिप्त-2

संक्षिप्त-2रुक्मिण विवाह का किया वर्णनमऊरानीपुरञ ग्राम बेरबई में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में देवेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रुक्मणी विवाह वर्णन किया। जिस

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 23 Nov 2024 07:47 PM
share Share

संक्षिप्त-2 रुक्मिण विवाह का किया वर्णन

मऊरानीपुरञ ग्राम बेरबई में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में देवेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रुक्मणी विवाह वर्णन किया। जिसे सुन भक्त विभोर हो उठे। इस मौके पर जिला मंत्री प्रमोद चतुर्वेदी मुकुल गिरी अपूर्व सोनी मनीष सोनी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे मुख्य यजमान ठाकुरदास राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे।

कार्यशाला में दी जानकारी

मोंठ। शनिवार को खंड विकास सभागार में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. यू. एन. सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायकों की एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें डॉ. यू एन. सिंह ने कहा छह रोग कोई ला इलाज बीमारी नहीं है ‌। इसका इलाज दवा के माध्यम से संभव है । इसलिए समय-समय पर जांच और समय समय पर दवा लेना आवश्यक है। इस मौके पर आशीष कुमार, जगन्नाथ बी सी पी एम., राजेश सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।

सात शिकायतें आई

बबीना। थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें राजस्व से जुड़े सात प्रार्थना पत्र आए। जांच पड़ताल हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंप कर उचित कारवाही के निर्देश दिए गए।इस मौके पर भेल चौकी प्रभार राकेश दीक्षित, मनु, अंजली विश्वकर्मा, रमेश राजपूत,विनोद कुमार सिंह,विभु शर्मा,राधा सिंह, रोहित वीर ,कल्पनीत सिंह,जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें