Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya Defends Mahakumbh Criticizes Congress and SP

कांग्रेस-सपा दलितों की दुश्मन पार्टी है: डिप्टी सीएम

Jhansi News - कांग्रेस-सपा दलितों की दुश्मन पार्टी है: डिप्टी सीएमबोले, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर श्रृद्धालुओं का उमड़ा सैलाब मुंह पर चमाचा हैफोटो नम्बर 15 सर्क

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 1 March 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस-सपा दलितों की दुश्मन पार्टी है: डिप्टी सीएम

झांसी,संवाददाता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाकुंभ प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को श्रृद्धालू व संत चमाचा नहीं मारते, लेकिन महाकुंभ में उमड़े साधू-संतों व श्रृद्धालुओं का सैलाब विपक्षियों के मुंह पर करारा चमाचा है। कांग्रेस व सपा पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पार्टी दलितों की दुश्मन पार्टी है। सपा माफिया, गुंड़ों, दंगाईयों की पार्टी है, इसमें से यह सब निकाल दों, तो समाजवादी पार्टी अभी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।

दतिया में मां पीताम्बरा के दर्शन कर झांसी सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ की सफलता प्रदेश व देश की है। दिव्य-भव्य-एतिहासिक व अलौकिक महाकुंभ प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है। महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के अखिलेश यादव के सुझाव पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश हमारे सलाहकार नहीं है, सरकार को जो करना है, वह अच्छे से कर रही है। प्रदेश व देश के हित में कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगाघाट, प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूटधाम, विंध्याचलधाम, काशी हो या मथुरा वृद्धावन सभी का सर्वांगींण विकास किया जा रहा है। मथुरा में दलितों पर हमले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा व कांग्रेस दलितों की दुश्मन पार्टी है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सबका साथ, सबका विकास किया जाता है। डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर अफसरों संग समीक्षा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें