समिति ने पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन
Jhansi News - झांसी में पृथक बुंदेलखंड राज्य के निर्माण की मांग को लेकर कई संगठन सक्रिय हैं। सोमवार को बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने डीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर...
झांसी,संवाददाता पृथक राज्य निर्माण के लिए कई सालों से कई संगठन और समिति कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार को एक बुन्देलखंड राष्ट्र समिति ने भी डीएम को ज्ञापन दिया। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में पृथक बुन्देलखंड राज्य की मांग रखी।
संगठन महामंत्री यज्ञेश के नेतृत्व में चंद्रभान रॉय व पुनीत अग्रवाल ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बुंदेलखंड की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए पृथक बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग की गई। ज्ञापन में कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध है, लेकिन इसे योजनाबद्ध तरीके से खनन हब में तब्दील किया जा रहा है। इससे न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर नष्ट हो रही है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी गंभीर नुकसान उठाना पड़ेगा। वर्तमान का समय उपयुक्त भी बताया। कहा कि यूपी एमपी में बीजेपी सरकार है। इस दौरान नीरज स्वामी, उदय लुहारी,दीपक साहू, इस्माइल खान, ईरदीस मोहम्मद, शिवम झा, संजय बाल्मिक, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।