मोर्चा ने कहा वैलेट से कराएंगे बुन्देलखंड में वोटिंग
Jhansi News - झांसी,संवाददाताबुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की सभी विधानसभाओं में वैलेट से व
झांसी,संवाददाता बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की सभी विधानसभाओं में वैलेट से वोट की मांग तेज होगी। अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधानसभाओं में दस चरणों में बैलट पेपर से वोटिंग करवाकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। बैलट पेपर के द्वारा वोट के माध्यम से यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बुंदेलखंड की जनता क्या चाहती है। बताया कि निवाड़ी विधान सभा के ओरछा धाम में 7 जनवरी 2025 को वोटिंग , बबीना विधान सभा के परीछा/रिछोरा में 11 जनवरी,दतिया विधान सभा के उन्नाव बालाजी में 15 जनवरी, द्वितीय चरण में जिला एवं तहसील स्तर के अधिवक्ताओ से वोट लिए जायेगे। पत्रकार वार्ता में अशोक सक्सेना एडवोकेट, जगदीश तिवारी, रघुराज शर्मा हनीफ खान, प्रदीप झाादि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।