दबंगों ने गाली-गलौंज कर महिला उसके पति व मां को पीटा
Jhansi News - झांसी के अलीगोल खिड़की बाहर दतिया गेट में दबंगों ने महिला याशमीन बानो और उनकी मां पर लाठी-डंडों से हमला किया। आरोप है कि वे जबरन मकान का बैनामा कराने आए थे। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज...

झांसी, संवाददाता अलीगोल खिड़की बाहर दतिया गेट में बैनामा कराने के नाम पर दबंगों ने गाली-गलौंज कर महिला व उसकी मां के साथ पति पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की बाहर दतिया गेट निवासी याशमीन बानो पत्नी जाहिद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे उसके दरवाजे पर मुकरयाना निवासी अब्दुल नईम के बेटे अनीश, राजा व शानू मामा के साथ साबिर अली पुत्र सलीम, कलारी मोटा उर्फ समीर ने आकर मां सलमा के साथ सभी को गालियां देते हुए घर का दरवाजा पीटने लगे। कहा, सलमा को बाहर निकालो आज जबरन मकान का बैनामा करवाएंगे। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर गाली देने से मना किया तो सभी ने लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी। जिससे उसे व उसकी मां व पति जाहिद घायल हो गए। मोहल्लेवासियों के आने पर सभी जान से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने अनीस, राजा,शाून मामा व साबिर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।