Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsDabang Fires at Car Driver in Jhansi Police Register Case

दबंग ने कार सवार पर की फायरिंग

Jhansi News - दबंग ने कार सवार पर की फायरिंगझांसी। कार से दोस्त को छोड़ने पर दबंग ने गाली-गलौंज कर तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली कार के कांच में लगी, वह जान बचाकर भाग

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 3 Nov 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

दबंग ने कार सवार पर की फायरिंग झांसी। कार से दोस्त को छोड़ने पर दबंग ने गाली-गलौंज कर तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली कार के कांच में लगी, वह जान बचाकर भागकर थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। रक्सा थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी संतोष कुशवाहा पुत्र करन सिंह 2 नवम्बर को अपनी कार से गांव में सत्यम यादव पुत्र जुगल यादव को छोड़कर वापस अपने खेत पर जा रहा था। रास्ते में गोविन्द यादव पुत्र भाई साहब ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और गाली-गलौंज कर सत्यम यादव को कार से छोड़ने पर धमकाने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा से गोली चला दी। गोली कार के कांच में लगी। दिन-दहाड़े हुई वारदात से ष्घबराकर वह जान बचाकर भाग गया। पुलिस ने संतोष की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें