Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsDabang Attack Tea Vendor Burned with Boiling Tea Over Cigarette Payment Dispute

सिगरेट का पैसा मांगने पर ठेले वाले पर फेंकी खौलती चाय

Jhansi News - सिगरेट का पैसा मांगने पर ठेले वाले पर फेंकी खौलती चायदबंगों ने लाठी-डण्डों से पीटा, पुलिस ने दबंग व साथियों पर दर्ज की एफआईआरझांसी,संवाददातासिगरेट का

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 13 Oct 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता सिगरेट का रुपया मांगने पर दबंगों ने चाय का ठेला लगाने वाले पर खौलती चाय फेंक दी। जिससे उसका चेहरा जल गया। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ हॉकी-डण्डों से पिटाई कर दी।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ऋतु विहार कालोनी ग्वालियर रोड निवासी यश कुशवाहा पुत्र विजय कुशवाहा पॉलीटेक्निक कालेज ओवर ब्रिज के नीचे चाय का ठेला लगाता है। 9 अक्टूबर को दोपहर मोनू गुप्ता अपने 2/3 साथियों के साथ्ज्ञ आया और उधार में सिगरेट मांगी। जब उसने सिगरेट के रुपए मांगे तो सभी उसके साथ गाली-गलौंज कर खौलती हुई चाय उसके ऊपर फेंक दी। यश कुशवाहा का आरोप है इसका विरोध करने पर सभी ने उसके साथ हॉकी व डण्डों से मारपीट कर दी। वह किसी प्रकार दबंगों के चंगुल से छूटकर जान बचाकर भागा। खौलती चाय गिरने से उसका पूरा चेहरा जल गया। पुलिस ने यश की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें