Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीCylinder Blast During Refilling in Chhirgaon Anger Erupts as Properties and Cash Burnt

रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, झोपड़ियां जलकर राख

रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, झोपड़ियां जलकर राखधमाके से दहला इलाका, लोहीपीटों के आशियाने में गृहस्थी, 4 लाख कैश जलाराना की बगिया इलाके में घरेलू ग

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 23 Nov 2024 06:14 PM
share Share

रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, झोपड़ियां जलकर राख धमाके से दहला इलाका, लोहीपीटों के आशियाने में गृहस्थी, कैश जला

राना की बगिया इलाके में घरेलू गैस सिलेंडरों से भरी जा रही थी गैस

घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने जाम की सड़क

बोले, बेटी की शादी के दहेज के सामान व 4 लाख कैश जल गया

दो घंटे बाद एसडीएम-सीओ के आश्वासन पर खुला जाम

फोटो नंबर 01 रिफलिंग के दौरान लगी आग के बाद धू-धूकर जलती वैन।

फोटो नंबर 02 जली झोपड़ियों के बाद गुस्सा जाहिर करते लोहपीट समाज के लोग।

फोटो ंनबर 03 आग बुझाने के बाद सामान जलकर हुआ राख।

फोटो नंबर 04 आक्रोशित महिलाएं सड़क जाम कर नाराजगी दर्ज कराती हुई।

फोटो नंबर 05 आक्रोशित महिलाओं को समझाने उपजिलाधिकारी मोंठ व सीओ।

फोटो ंनबर 06 आग से जलकर राख हुई कार।

झांसी (चिरगांव), संवाददाता

चिरगांव थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार भांडेर सड़क पर राना की बगिया के पास वैन में रिफलिंग के दौरान निकली चिनगारी से आग लग गई। जिससे घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के टुकड़ों किनारे दो लोहापीटों के आशियाने धू-धूकर जल उठे। वहीं तेज धमाके और आग से इलाका दहल उठा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक वहां रखा रखा गृहस्थी व बेटी की शादी के दहेज का सामान और 4 लाख कैश जलकर राख हो चुका था। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

घटना के बाद लोहापीट महिलाएं-पुरुष आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क बैठक कर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। हालांकि एसडीएम-सीओ मोंठ के आश्वासन के करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल सका। कस्बा चिरगाव में पहाड़ी चुंगी से सरदार पटेल कॉलेज के बीच राना की बगिया इलाके में कुछ लोहापीटा सड़क किनारे रहते हैं। झोंपड़ियों के करीब शनिवार सुबह कुछ लोग मारुति वैन में घरेलू गैस सिलेंडरों से रिफलिंग कर रहे थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, फिलिंग प्वाइंट से निकली चिनगारी से सिलेंडर में आग लग गई। जिससे कार धू-धूकर जल उठी। धुआं और लपटों से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं वैन के करीब खड़े लोग भाग निकले। इसी बीच तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। जिससे निकली आग से सड़क किनारे रहने वाली लोहापीट मीरा पत्नी पप्पू की झोंपड़ी को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते उसके दोनों आशियाने धू-धूकर जलने लगे। उसमें रखी बैलगाड़ी, खाने-पीने, गृहस्थी, राशन व नातिन अंजली की शादी के लिए रखा दहेज का सामान और अन्य कैश में आग पकड़ गई। लोगों ने अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक आग चोरों तरफ फैल चुकी थी। सूचना पर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय, कस्बा इंचार्ज कामता प्रसाद, वीर पाल सिंह, अजमर सिंह, लेखपाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। मोंठ से दमकल गाड़ियां बुलाई गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। वहीं आग बुझाते ही लोहापीट महिलाएं-पुरुष आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए और उन्होंने वहीं बैठकर सड़क जाम कर दी। जिससे वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नुकसान की भरवाई व बेटी की दहेज का सामान और जले कैश की मांग पर अड़ गए। सूचना पर एसडीएम मोंठ प्रवीण कुमार, सीओ मोंठ हरीमोहन सिंह पहुंचे। उनके आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद लोग सड़क से हटे। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय की मानें तो कार मालिक की तलाश की जा रही है। सीओ हरी मोहन सिंह ने बताया कि गैस रिफलिंग की जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

एक से भरी जा रही गैस तीन और रखे थे सिलेंडर

चिरगांव में शनिवार को राना की बगिया इलाके में लगी आग से आसपास का इलाका दहल उठा। चश्मदीदों की मानें तो एक सिलेंडर से गैस रिफलिंग हो रही थी। जबकि वैन के अंदर तीन और सिलेंडर रखे थे। जब आग बुझाने वहां टीम पहुंची तो वैन में रखे सिलेंडर देख खलबली मच गई। आनन-फानन में उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। अन्यथा घटना और भी रूप ले सकती थी। लोगों ने आशंका जताई में वैन में रखे अन्य सिलेंडर से कोई भरा रहा होगा?

साहब बेटी का दहेज व 4 लाख कैश जल गया

करीब एक घंटे में झोपड़ियों में लगी आग बुझाई जा सकी। इसके बाद मीरा, उसके पति पप्पू व अन्य आसपास के लोहापीट समाज सहित अन्य लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने बताया कि दो महीने बाद नातिन अंजली की शादी है। उसकी शादी के दहेज का सामान एकट्ठा किया था। इसके अलावा शादी के लिए करीब चार लाख रुपए नगद रखा था। जो आग में जल गया। वहीं झोंपड़ियों में रखा घर-गृहस्थी का सामान, कपड़े, बर्तन सबकुछ जल गया। सिर छिपाने को छत तक नहीं बची।

दहला आसपास का इलाका

पहाड़ी चुंगी सड़क पर राना की बगिया के पास शनिवार को लगी आग से आसपास का इलाका दहल उठा। वहीं रिफलिंग के दौरान फटे सिलेंडर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी गई। जिससे लोगों का कलेजा कांप उठा। चश्मदीदों ने बताया कि झोपड़ी के बगल में ही रिफलिंंग हो रही थी। जब आग लगी और धमाका हुआ तब घटना की जानकारी हुई। इसके अलावा लोग वहां से भाग खड़े हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें