Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीCRPF Soldier s Wallet Stolen on Lucknow-Mumbai Express During Stop

प्लेटफार्म पर पानी पीने उतरे सीआरपीएफ जवान की जेब कटी

प्लेटफार्म पर पानी पीने उतरे सीआरपीएफ जवान की जेब कटीलखनऊ-मुम्बई एसी एक्सप्रेस में कल्याण के लिए कर रहा था यात्रा, रिपोर्ट दर्जझांसी,संवाददातालखनऊ-मु

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 15 Nov 2024 05:40 PM
share Share

प्लेटफार्म पर पानी पीने उतरे सीआरपीएफ जवान की जेब कटी लखनऊ-मुम्बई एसी एक्सप्रेस में कल्याण के लिए कर रहा था यात्रा, रिपोर्ट दर्ज

झांसी,संवाददाता

लखनऊ-मुम्बई एसी एक्सप्रेस में सफर के दौरान सीआरपीएफ जवान की जेब कट गई। सीआरपीएफ जवान की माने तो वह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पानी पीने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था। जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ा, तो देखा कि उसका पर्स चोरी हो गया है। पर्स में नगदी सहित आवश्यक दस्तावेज रखे थे। सीआरपीएफ जवान ने मामले की रिपोर्ट जीआरपी कल्याण में दर्ज कराई। घटना स्थल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होने के कारण मामले की जांच के लिए झांसी स्थानांतरित कर दी गई है।

सुल्तानपुर निवासी सीआरपीएफ जवान मोहम्मद जाहिद 16 सितम्बर को छुट्टी लेकर गांव सुल्तानपुर आया था। छुट्टी खत्म होने पर वह 22 सितम्बर को ट्रेन नम्बर 22122 लखनऊ-मुम्बई एसी एक्सप्रेस से ए-2 कोच की सीट नम्बर 6 पर सवार होकर कल्याण जा रहा था। रात में ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची, तो यात्री पानी पीने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गया। ट्रेन चलने पर वह कोच में चढ़ा तो देखा कि जेब से उसका पर्स गायब है। पर्स में नगदी सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। यात्री ने इसकी शिकायत 139 पर दी। कल्याण पहुंचने पर जीआरपी ने उसे अटैण्ड किया, जहां उसने ष्घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जीआरपी कल्याण ने मामला दर्ज कर जांच के लिए झांसी जीआरपी स्थानांतरित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें