युवाओं को आकर्षित कर खींच रहा हस्त शिल्प मेला
Jhansi News - टेराकोटा, फेस टैटू के स्टालों पर उमड़ रही भीड़झांसी,संवाददाताबुन्देलखंड मेगा क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत बुविवि परिसर में आयोजित हस्त शिल्प मेला युवाओं को
टेराकोटा, फेस टैटू के स्टालों पर उमड़ रही भीड़ झांसी,संवाददाता
बुन्देलखंड मेगा क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत बुविवि परिसर में आयोजित हस्त शिल्प मेला युवाओं को आकर्षित कर रहा है। यहां टेराकोटा के प्रोडक्ट खास ध्यान खींच रहे। इसके अलावा अन्य कई उत्पाद लोगों
को रिझा रहे है।
बुंदेलखंड परिक्षेत्र के हस्तशिल्पियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हस्त शिल्प मेला लगाया गया। थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 के नाम से आयोजित इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ के तत्वावधान में किया गया है। यह मेला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थान के सामने 12 दिसंबर तक चलेगा।
इस मेले में बुंदेलखंड के सभी जिलों के हस्तशिल्पी और उद्यमी कारपेट, दरी, लकड़ी के खिलौने, पत्थर की मूर्तियां, जरी जरदोजी, सजर पत्थर, चमड़े के विभिन्न उत्पादों, सॉफ्ट टॉयज, चितेरी आर्ट, चंदेरी एंब्रायडरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पेपर वर्क, कागज के उत्पादों के स्टॉल सजाए हुए हैं।
मेला संयोजक एवं ललित कला संस्थान के शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि यह हस्त शिल्प मेला प्रत्येक दिन पूर्वाहन 11:00 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें हस्तशिल्प के विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। गुरुवार को तीसरे दिन दोपहर बाद युवाओं की भारी भीड़ मेलास्थल पर जुटी। अधिकांश युवा आर्टिफिशियल ज्वैलरी, टेराकोटा प्राडक्ट, डिजाइनर पिक्चर फ्रेम और फेस टैटू बनाने वालों के स्टाल पर जमे दिखे।
भू विज्ञान विभाग के प्रो एम एम सिंह, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डा कौशल त्रिपाठी, डा जय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक उमेश शुक्ल, डा राघवेन्द्र दीक्षित, डा अभिषेक कुमार, ललित कला संस्थान की डा सुनीता, डा अंकिता शर्मा, डा अजय कुमार गुप्ता, डा ब्रजेश सिंह परिहार, डा संतोष कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ के वसीउल अब्बास, जाहिद रजा, संतोष चौहान, अहमद नवील, मुकेश कर्दम, कमलेश कुमार आदि ने हस्त-शिल्प मेले के स्टालों का अवलोकन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।