Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीCongress Leaders Demand Investigation into Jhansi Medical College Fire Tragedy

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने देखा मेडिकल कालेज का शिशु वार्ड

कांग्र्रेसी बोले, अग्निकांड मेडिकल प्रशासन लापरवाही का नतीजा मीडिया से बोले, कार्रवाई न हुई तो कांग्रेस करेगी आंदोलन फोटो नंबर 11 मेडिकल कालेज में जात

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 24 Nov 2024 10:06 PM
share Share

झांसी,संवाददाता पिछले हाल के ही दिनों में मेडिकल कालेज के निकु में अग्निकांड से नवजात शिशुओ ंकी मौत हुई थी। जिसे देखने प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष अजय राय औश्र सांसद तनुज पुनिया झांसी आए। मेडिकल कालेज गए और शिशु वार्ड को देखा। मीडिया से कहा कि अग्निकांड में मेडिकल प्रशासन की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई न की गई तो कांगं्रेस मजबूरन आंदोलन करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से कहा कि झांसी के मेडिकल कॉलेज में इतने बड़े अग्निकांड की जांच को अंजाम नहीं दिया जा रहा है। जिसमें नवजात बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। यह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है ,क्योंकि शिशु वार्ड के अंदर मात्र 18 बेड की उपलब्धता थी जबकि 49 बच्चों को भर्ती किया गया था। जिस कारण से अग्निकांड हुआ।

कहा कि धन का बंदरबाट भी है क्योंकि एक्सपायरी सिलेण्डर लगा था। यदि शीघ्र ही उक्त घटना की जांच नहीं हुई और दोषी व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष व सांसद तनुज पुनिया ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किये जाने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक बृजेंद्र कुमार व्यास, सुधांशु त्रिपाठी, राहुल राय, राहुल रिछारिया, अनुज मिश्रा, मनीराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें