बस, टेंपो स्टैंड न होने से लग रहा जाम
Jhansi News - बस, टेंपो स्टैंड न होने से लग रहा जामझांसी (चिरगांव), संवाददाताकस्बा चिरगांव में रोडवेज बस स्टैंड और टेंपो बस स्टैंड नहीं है। जिससे कहीं भी वाहन रुक ज
झांसी (चिरगांव), संवाददाता कस्बा चिरगांव में रोडवेज बस स्टैंड और टेंपो बस स्टैंड नहीं है। जिससे कहीं भी वाहन रुक जाते हैं और जाम लग जाता है। जाम के झाम में फंसकर लोग परेशान होते हैं।
चिरगांव कस्बा में रोडवेज बस और टेंपो रोड पर खड़ी करके सवारियां भरते हैं। जिससे हादसे का भी डर बना रहता है। यहां पर स्टैंड बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन, अब तक कुछ नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों की मानें तो चिरगांव से भांडेर मध्य प्रदेश गुरसराय से सटा हुआ है और झांसी कानपुर के मध्य पड़ता है। झांसी से चिरगांव की दूरी करीब 30 किलोमीटर है। कई गांव से लोग चिरगांव आते हैं और रोड पर खड़े होकर वाहनो का इंतजार करते हैं और जब रोडवेज बस आती है तो रोड से ही सवारियों को उतरती है और रोड पर ही छोड़ देती है जहां तहां टेंपो रोड पर खड़ी रहती है जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी होती है और चिरगांव के बाजार में जाम लगा रहता है जिससे। आने जाने वाले लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।