कृषि विश्वविद्यालय का 11 वां स्थापना दिवस भव्यता की तैयारी पूरी
Jhansi News - झांसी,संवाददाता केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का 11 वां स्थापना दिवस भव्यता से मनाया जाना है ।

झांसी,संवाददाता केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का 11 वां स्थापना दिवस भव्यता से मनाया जाना है
। इस दौरान शुष्क भूमि क्षेत्रों में टिकाऊ खाद्य प्रधाणियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह आयोजित कर रहा है। इस अवसर को विशेष बनाने के लिए दिनांक 5 से 7 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा। इसका मुख्य विषय शुष्क भूमि क्षेत्रों में टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के लिए विस्तार रणनीतियाँ रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 5 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय के 11वें स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व शोध कार्यों की उपलब्धियों को रेखांकित करेगा, बल्कि विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए एक प्रेरणादायक मंच भी प्रदान करेगा।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में नवाचार एवं रणनीतियों पर गहन चर्चा होगी। बताया कि 5 से 7 मार्च 2025 तक चलने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 100 से अधिक वैज्ञानिक, शोधकर्ता, कृषि अधिकारी एवं विषय-विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य शुष्क भूमि क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा, कृषि नवाचार, संसाधन प्रबंधन एवं सतत् विकास के लिए नवीनतम तकनीकों और रणनीतियों पर मंथन करना है। जिसमें शुष्क भूमि कृषि में सतत् खाद्य उत्पादन प्रणालियां, जल संरक्षण एवं सिंचाई की उन्नत तकनीकें, मृदा प्रबंधन एवं पोषक तत्वों का संतुलन,जैविक कृषि एवं प्राकृतिक संसाधनों का सतत उपयोग,तकनीकी नवाचार एवं डिजिटलीकरण के माध्यम से कृषि विस्तार,किसान कल्याण एवं नीति नर्माण के प्रभाव आदि पर चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।