Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsCelebration for Vice-Chancellor s Reappointment at Bundelkhand University

कुलपति का लगातार दूसरा कार्यकाल मिलने पर मनाया उत्सव

Jhansi News - फोटो नंबर 13 उत्सव में कुलपति फूूलमालाएं पहने हुए। झांसी,संवाददाताबुविवि के कुलपति को दोबारा लगातार कार्यकाल मिलने पर उत्सव मनाया गया। कुलपति ने कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 15 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता बुविवि के कुलपति को दोबारा लगातार कार्यकाल मिलने पर उत्सव मनाया गया। कुलपति ने कार्यभार ग्रहण करते हुए गांधी सभागार में मां मां कामाख्या के आशीर्वाद से पुन: आपके बीच उपस्थित हूं। उन्होंने उपकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार में कुशल अधिकारी जी जान से मेहनत करने वाली शिक्षकों कर्मचारी का नेतृत्व करने का अवसर मिला। उन्होंने नैक प्लस प्लस, पीएम उषा, मेरू डिएसटी टेक, एनआईआरएफ,बी.एड 2023 एवं 24 का जिक्र किया। कुलपति ने कहा कि नए कार्यकाल में नेशनल लेवल की रिसर्च स्कीम के अनुपालन पर ध्यान देंगे। अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ कोलैबोरेट करके शोध करनी है। क्युएस और टाइम सेटिंग के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है।

हमारी प्रत्येक गतिविधि सतत विकास, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की ओर अग्रेषित रहेगी। विश्वविद्यालय के अनेक भवनों को सोलर द्वारा संचालित करने पर कार्य किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उद्यमिता, इनोवेशन आधारित नई शिक्षा नीति के अनुपालन को और बेहतर करना है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीड़ा के अंतर्गत केंद्र स्थापित करने के लिए कटिबंध है जिससे कि शिक्षा किसान छात्रों को उद्योग जगत का भी लाभ मिल सके। इस दौरान कबूतर छोड़े गए। आतिशबाजी के साथ ़गुब्बारे छोड़े गए। एनसीसी छात्रों ने कुलपति को गार्ड आफ ऑनर दिया। इस दौरान बुविवि का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें