धूमधाम से मनाई जनपद भर में वीरांगना झलकारी बाई जयंती
अलग अलग स्कूल कालेज राजनैतिक संगठन ने किया याद फोटो नंबर 13 बुविवि के कुलपति मुकेश पाण्डेय व अन्य लोग। झांसी,संवाददातावीरांगना झलकारी बाई्र की जयंती ध
झलकारी बाई की खबर के साथ लगा लीिजए अलग अलग स्कूल कालेज राजनैतिक संगठन ने किया याद
फोटो नंबर 13 बुविवि के कुलपति मुकेश पाण्डेय व अन्य लोग।
झांसी,संवाददाता
वीरांगना झलकारी बाई्र की जयंती धूमधाम से मनाई्र गई। स्कूल कालेज और राजनैतिक संगठन सभी ने उन्हें याद किया। उनके वीरता के किस्से और रानी से मित्रता दौरान कई बातों की चर्चा करके नई पीढ़ी को भी बताई गई।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस में वीरांगना झलकारी बाई जयंती का माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.मुकेश पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि कुलसचिव विनय कुमार सिंह बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झॉंसी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अचला पाण्डेय समन्वयक, महिला अध्ययन केन्द्र, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने कि साथ ही साथ मा. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी वीरता से रूबरू कराया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. आर.के.सैनी, डा.नेहा मिश्रा,डा.रश्मिसिंह, डा.सुनीता वर्मा,डा. शिल्पा मिश्रा, डा. शुभांगी निगम,डा. रेनू शर्मा, गरिमा ऋचा सक्सैना,डा.प्रतिभा आर्या, डा.धीरेन्द्र यादव, डा.अभिषेक दीक्षित,एल.के.अनुरागी (जे.ई),सीता शुक्ला, पूजा देवी, रानी, रामनरेश दुहेलिया,शभूपेन्द्र मिश्रा, संतराम वर्मा एवं छात्राओं मे उपस्थित राम दुबे, सागर सोनी,आकाश यादव, दीपक यादव, नीतेश कुमार , शुभम् सिंह, मेघा प्रजापति, यश मिश्रा,आकांक्षा, वैशाली, समीक्षा यादव छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।