Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीBundelkhand University Students Prepare Survey Report for Industrial Development in Uttar Pradesh

संभावित उद्यमों पर विश्वविद्यालय की सर्वे टीम ने दिए सुझाव

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल देख सकती बुविवि छात्रों की सर्वे रिपोर्टझांसी,संवाददाताबुविवि के छात्रों ने सर्वे रिपोर्ट तैयार की है जो बीडा पर बताई्र

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 22 Oct 2024 10:37 PM
share Share

झांसी,संवाददाता बुविवि के छात्रों ने सर्वे रिपोर्ट तैयार की है जो बीडा पर बताई्र गई है। इस रिपोर्ट में सर्वे के आधार पर कुछ सुझाव शामिल हुए है जिसमें संभावित उद्यम होंगे। टीम यह रिपोर्ट आज राज्यपाल को सौंप सकती है। इसके बाद आगे कुछ निर्णय हो सकता है।

बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास को पंख देने के लिए घोषित योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बीडा पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी ने बीडा सर्वे रिपोर्ट तैयार किया है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए यह रिपोर्ट तैयार की गयी है। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर 23 अक्टूबर को राज्यपाल इस सर्वे रिपोर्ट का विमोचन करेंगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास के मकसद से नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाने की शुरुआत की है और इसके लिए 33 गांव में जमीन अधिग्रहण का काम किया गया है। प्राधिकरण ने इस क्षेत्र में उपलब्ध मानव संसाधन, उनके कौशल, ग्रामीणों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, पर्यावरण की स्थिति, प्राकृतिक संसाधनों की स्थिति और उद्योगों की संभावना समेत अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कराने में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का सहयोग लिया।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रोफेसर सुनील काबिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की संयुक्त टीम ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बीडा सर्वे रिपोर्ट तैयार की है। इस सर्वे रिपोर्ट में बीडा क्षेत्र में सम्मिलित प्रत्येक गांव के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी है और सर्वे टीम ने इस रिपोर्ट में अपने सुझाव भी दिए हैं। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में माननीया राज्यपाल इस सर्वे रिपोर्ट का विमोचन करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें