प्रोजेक्ट हुए स्वीकृत मनाई खुशी
प्रोजेक्ट हुए स्वीकृत मनाई खुशीझांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के जैव प्रद्योगिकी अभियन्त्रिकी (आई. ई.टी.) एवं जैव प्रद्योगिकी जे.सी.बोस. जीवन विज्ञा
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के जैव प्रद्योगिकी अभियन्त्रिकी (आई. ई.टी.) एवं जैव प्रद्योगिकी जे.सी.बोस. जीवन विज्ञान संस्थान विभागों के प्रयास से वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय, डॉ. हेमंत कुमार को यूपी.सी.एस.टी. लखनऊ से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्थाई कृषि को बढ़ाने हेतु कीटनाशक विषाक्तता की कार्य प्रणाली व प्राकृतिक कीटनाशकों की पहचान” विषय में शोध हेतु रू.14.36 लाख का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। इस पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश कुमार पाण्डेय ने बधाई दी है। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, डीन साइंस प्रोफेसर आर. के. सैनी., डॉ प्रकाश चन्द्र, अनिल बोहरे, अतुल खरे आदि उपस्थित रहे |
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।