Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsBundelkhand University Prepares for 29th Convocation Amid Golden Jubilee Celebrations

दीक्षांत समारोह की तैयारियों को दी गई बुविवि प्रशासन ने धार

Jhansi News - 29 वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा आयोजित झांसी,संवाददाताबुविवि प्रशासन दीक्षांत समारोह तैयारियों को धार दे रहा है। इस बार 29 वां दीक्षांत समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 20 Oct 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता बुविवि प्रशासन दीक्षांत समारोह तैयारियों को धार दे रहा है। इस बार 29 वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को मनाया जाना है। आयोजन के लिए कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेप ने कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके साथ ही इस वर्ष स्थापना तिथि से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का स्वर्ण शताब्दी वर्ष भी प्रारंभ हो गया है। इसका लोगो भी कुलपति द्वारा जारी किया गया। कुलपति ने बताया कि स्वर्ण शताब्दी वर्ष के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनेक सामाजिक सरोकारों के साथ ही शैक्षिक उन्नयन के कार्यक्रमोंंंंंं का आयोजन करेगा। कहा कि हम नेक ए प्लस प्लस के साथ स्वर्ण शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य स्वर्ण शताब्दी वर्ष में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मानकों में उत्कृष्टा हासिल करना है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, प्रो एसपी सिंह, प्रो आरके सैनी, प्रो एमएम सिंह, प्रो डीके भट्ट, प्रो मुन्ना तिवारी, प्रो सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अचला पांडे, डॉ कौशल त्रिपाठी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें