Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीBundelkhand University Achieves NAAC A Grade on 49th Foundation Day

बुविवि स्थापना दिवस पर कुलपति ने हवन कर दी आहुतियां

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस पर कुलपति ने हवन किया और बताया कि पिछले साल को स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने नैक का सर्वोत्तम ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 27 Aug 2024 10:55 PM
share Share

झांसी,संवाददाता बुविवि स्थापना दिवस के 49 साल पूरे होने पर प्रशासन भवन में कुलपति ने हवन करके आहुतियां दी और कहा कि बुविवि का पिछला साल स्वर्णिम काल की तरह गुजरा। इसी बीच बुविवि ने नैक का सर्वोत्तम ए प्लस ग्रेड हासिल कर लिया है।

कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर के साथ अधिकारियों, शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओ ने पूजा पाठ व हवन में सहभागिता की। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास में पिछला एक वर्ष स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाएगा। कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने नैक का सर्वोत्तम ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त किया।

पीएम उषा के साथ ही मेरू एवं एनआईआरएफ में उच्च स्थान हासिल किया। विश्वविद्यालय ने देशभर के 25 विश्वविद्यालय में चयनित होते हुए 100 करोड रुपए का अनुदान प्राप्त किया। नेक का सर्वोत्तम ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षक अब तक 1.04 करोड़ के प्रोजेक्ट प्राप्त कर चुके हैं। मिलेट्स के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देते हुए 15 अगस्त व 26 जनवरी पर छात्र-छात्राओं को मिलेट्स के मिष्ठान का वितरण किया जा रहा है। लगभग 100 से अधिक एमओयू विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें