पर्यटन के साथ गति पकड़ रही बुंदेली संस्कृति
झांसी,संवाददाताप्रदेश सरकार ने बुन्देलखंड को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं मेंं विस्तार कर दिया है। स्टार्टप की शुरुआत होती दिखाई देने लगी है। जनपद के चा
झांसी,संवाददाता प्रदेश सरकार ने बुन्देलखंड को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं मेंं विस्तार कर दिया है। स्टार्टप की शुरुआत होती दिखाई देने लगी है। जनपद के चारों ओर से कई तरह के पर्यटन द्वार तैयार किए जा रहे है। जिससे आगामी समय में यहां पर्यटन की अपार संभावनाओं को पंख लग सकते है।
झांसी के बरुआसागर में वाटर स्पोट्र्स गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं बुन्देली संस्कृति को भी तेजी से बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गए है। पर्यटन बढ़ाने के लिए टै्रवल पर भी स्टार्टअप से मदद की जा रही है। बुंदेलखंड में ग्रामीण पर्यटन, कृषि पर्यटन एवं बुंदेली संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रोटोटाइप डिजाइन करने के लिए यह अनुदान प्रदान किया गया है।
बेतवा नदी पर बोट राइड, जेट स्की और रिंगो राइड की शुरुआत
झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरुआसागर के निकट बेतवा नदी के नवीन नोटघाट पुल के नीचे वाटर स्पोट्र्स गतिविधियों की शुरुआत लगभग 10 महीने पहले की गयी। यहां बेतवा नदी में बोट राइड, जेट स्की और रिंगो राइड एक्टिविटीज के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने में काफी सफलता मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।