Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsBundelkhand Students Explore Agricultural Innovations at Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University

केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय को देखने छात्र छात्राओं की बढ़ रही रुचि

Jhansi News - चार हजार से ज्यादा अलग अलग कालेज के बच्चे कर चुके भ्रमण विशेषज्ञ दे रहे चंदन से लेकर स्ट्राबेरी के बारे में बच्चों को जानकारी फोटो नंबर 12 केन्द्रीय क

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 7 Jan 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता बुन्देलखंड के छात्र ज्ञान विज्ञान से लेकर कृषि में भी नई खोज परख वाली बातें जानकर अपडेट हो रहे है। छात्र छात्राओं की रुचि भी कृषि विश्वविद्यालय के भ्रमण में बढ़ती दिख रही है। हाल ही के कुछ माह में चार हजार से अधिक बच्चे भ्रमण कर चुके है। यहां विशेषज्ञ उन्हें भ्रमण दौरान चंदन के पौधों से लेकर स्ट्राबेरी के बारे में जानकारी दे रहे है। जिसे जानकार नई पीढ़ी गदगद है।

रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए वैज्ञानिक जिज्ञासा का केंद्र बनकर उभर रहा है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र.छात्रायें कृषि फार्मों, अनुसंधान प्रक्षेत्र और कृषि-प्रसंस्करण सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को देखने का मौका मिल रहा।

छात्र यहां स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, माइक्रोस्कोप और कंप्यूटर, पीसीआर, तरल कोमैटोग्राफी जैसे उन्नत उपकरणों के बारे में सीखते हैं। छात्र छात्राओं को मधुमक्खी पालन इकाई, भेड़शाला, फील्ड विजिट, फ्रूट कैफेटेरिया, फ्लावर कैफेटेरिया, मेडिसिनल प्लांट कैफेटेरिया, पॉलीहाउस में वर्टीकल फार्मिंग के बारे में जानकारी मिल रही।

कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में स्कूल कालेज के बच्चों को कई जानकारी दी जा रही है। निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार गुप्ता जो छात्र छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण का समन्वयन कर रहे है। झांसी ललितपुर दतिया जिलों से करीब 4 हजार बच्चे भ्रमण कर चुके। हाल ही में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मऊरानीपुर के बच्चों ने भ्रमण किया। जिसे बेहतरीन अनुभव बताया। एसवीएम इं कालेज स्टाफ दिलीप पुरोहित सतीश कौशिक अमित खरे श्वेता पाण्डेय वंदना देवलिया ने अपने बताया कि बच्चों को यह सब एक दम नया लगा और वह बेहद उत्साहित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें