Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsBundelkhand Statehood Demand Gathers Momentum with Voter Participation

बुंदेलखंड राज्य के लिए हुआ जनमत संग्रह, डाले वोट

Jhansi News - बुंदेलखंड राज्य के लिए हुआ जनमत संग्रह, डाले वोटपारीछा, रिछौरा, गुलारा गांव के लोगों ने दिखाया उत्साहफोटो नंबर 03 पारीछा में जनमत संग्रह में वोटिंग कर

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 11 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

झांसी, संवाददाता बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के बैनर तले ओरछा के बाद शनिवार को पारीछा बजरंगबली के मन्दिर के पास पोलिंग बूथ बनाकर बैलेट बॉक्स में वोट डलवाए गए। जिसमें पारीछा, रिछौरा, गुलरा सहित अन्य गांवों के लोगों ने शिरकत की। बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिए वोट्स जनमत संग्रह के तहत वोट डाले। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में पृथक राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह किया गया। इससे पहले पांच टोली बनाकर बैलेट बॉक्सों को लेकर घर घर जाकर ओरछा वासियों वोट डलवाए। ओरछा वासियों ने बढ़ चढ़ कर जनमत संग्रह में भाग लिया था। अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधानसभाओं में दस चरणों में बैलट पेपर से वोटिंग करवाकर। बैलट पेपर के द्वारा वोट के माध्यम से यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि बुंदेलखंड की जनता क्या चाहती है? मतो की गिनती मीडिया के सम्मुख, मत गढ़ना 12 जनवरी को 12 बजे से बड़ागांव मन्दिर पर की मीडिया के सामने की जाएगी। शनिवार को बुर्जुग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगो का मतदान उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया, जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की गई। जनमत संग्रह के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्राम वासी जुटने लगेयह बुंदेलखंड राज्य के प्रति उनकी लगन को दर्शाता हैं। इस दौरान रामजी सिंह पारीछा के साथ रघुराज शर्मा, मुन्ना सिंह, प्रीतम सिंह, करतार सिंह, राहुल सिंह , मनोज कुमार, राजेश सिंह, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, अनिल कश्यप, आशय सिंह, हेमन्त कुमार, रोहित कुमार, बंटी दुबे, कल्ली रिछौरा, रोशन पल प्रधान गुलारा , सागर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें