पृथक बुन्देलखंड राज्य को लेकर हुई सर्व दलीय बैठक
फोटो नंबर 12 सर्किट हाउस में बैठक करते विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारी। झांसी,संवाददातापृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए सर्किट हाउस में सर्व दलीय
झांसी,संवाददाता पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए सर्किट हाउस में सर्व दलीय बैठक की गई। बैठक में सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को लेकर चर्चा की गई जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रयागराज को राजधानी बनाते हुए कानपुर, कानपुर देहात, कौशांबी, फतेहपुर और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर पृथक राज्य बनाने की मंशा बना रही है। बैठक में सभी ने कहा कि यदि ऐसा होगा तो बुंदेलों की हालत बदतर हो जाएगी। सभी ने विरोध के स्वर दिखाए।
कहा कि उत्तर प्रदेश से झांसी, बांदा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट व मध्य प्रदेश से सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, दतिया व लहार, पिछोर, करेरा, चंदेरी, गंज बासोदा, कटनी व चित्रकूट तहसील शामिल कर अखण्ड बुंदेलखंड ही बनना चाहिए। बैठक में एम. एल. सी बाबू लाल तिवारी, एम. एल. सी रामतीर्थ सिंघल, हरगोविंद कुशवाहा,प्रदीप सरावगी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, आर. पी. निरंजन,गौरी शंकर बिदुआ मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।