Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsBundelkhand State Demand Intensifies Mohalla Meeting Raises Voices for Separate Identity

बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिए भरी हुंकार

Jhansi News - बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिए भरी हुंकारशुरू हुई मोहल्ला मीटिंग, घर-घर जाएंगे पदाधिकारीफोटो नंबर 06 मोहल्ला मीटिंग को संबोधित करते अतिथि।झांसी, संवाददात

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 5 Feb 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिए भरी हुंकार

झांसी, संवाददाता पृथक बुंदेलखंड राज्य को लेकर बुधवार बुंदेलखंड क्रांति दल के बैनर तले मोहला-कमरा मीटिंग की शुरुआत प्रमोद सिंह शेखावत के मकान हुई। जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें ने अलग राज्य की हुंकार भरी। कहा, बुंदेलखंड लेकर रहेंगे।

बतौर मुख्य अतिथि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह रहे। अध्यक्षता बुंदेलखंड दलित सेना के अध्यक्ष देवेंद्र अहिरवार ने की। इस दौरान आरिफ कमाल, विनोद वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत की जा रही है। घर घर जाकर लोगों को अलग बुंदेलखंड राज्य का महत्व बताएंगे। यहां परेशानियों का पहाड़ है। सरकार उदासीन है, अब सरकार से कोई राहत नहीं चाहिए, सिर्फ अलग बुंदेलखंड राज्य चाहिए और हम बुंदेलखंड राज्य लेकर रहेंगे। प्रमोद सिंह शेखावत ने कहा कि इस बुंदेलखंड की आजादी की लड़ाई में साहित्यकारों का भी बहुत बड़ा योगदान है। देश की आजादी के पहले ही मधुकर पत्रिका में बनारसी दास चतुर्वेदी ने अलग बुंदेलखंड की मांग की थी। देवेंद्र अहिरवार ने पानी की समस्याओं को बताया , विनोद वर्मा जी ने बिजली की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया, मो. आरिफ कमाल ने बताया कि बुंदेलखंड से प्रतिदिन 20 अरब रुपए टैक्स सरकार के पास जाता है। बुंदेलखंड युवा सेना के अध्यक्ष अरविंद सिसोदिया ने कहा कि युवाओं का पलायन रोकने के लिए बुंदेलखंड जरूरी है। बुंदेलखंड छात्र संघ के अध्यक्ष आयुष तिवारी ने मांग की कि प्रत्येक गांव के जूनियर हाई स्कूल को इंटर कॉलेज किया जाना चाहिए। संचालन आयुष तिवारी ने किया। प्रमोद सिंह ने आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें