Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsBundelkhand Residents Demand Investigation Into Illegal Nursing Homes

अवैध नर्सिग होम्स की जांच न हुई तो डीएम की गाड़ी सामने लेटेंगे

Jhansi News - झांसी में बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने अवैध नर्सिंग होम्स की जांच की मांग की और चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते में...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 15 Feb 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
अवैध नर्सिग होम्स की जांच न हुई तो डीएम की गाड़ी सामने लेटेंगे

झांसी,संवाददाता बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मंडल आयुक्त व जिला अधिकारी ज्ञापन दिया। इसमें अवैध नर्सिग होम की जांच की मांग की। कहा कि यदि हफ्ते भर में जांच न हुई तो मंडलायुक्त डीएम की गाड़ी के सामने लेटकर प्रदर्शन करेंगे।

बुन्देलखण्ड में धड़ल्ले से बिना नक्शा पास करवाए व गैर भू उपयोग वाली भूमि पर निर्माण कर अवैध नर्सिंग होम्स चल रहे। बिना अग्नि शमन की नर्सिंग होम के लिए बनी नियमावली के विपरीत मात्र छोटा सा यन्त्र लगवाकर अग्नि शमन विभाग अनुमति पत्र जारी कर रहा है। प्रदूषण विभाग भी लापरवाह बना है। चिकित्सक दवाएं जो लिखते है वह संबंधित चिकित्सक के नर्सिंग होम में स्थापित केमिस्ट की दुकान पर ही मिलती है।

इन तमान बातों को लेकर बुन्देलखंड निर्मण मोर्चा गुस्से में है। अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि यदि हफ्ते भर में जांच नहीं होती है तो मंडलायुक्त या जिलाधिकारी के वाहन के सामने मोर्चा पदाधिकारी लेटकर प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट अशोक सक्सेना महामंत्री, रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, गिरजा शंकर राय, हनीफ खान, अनिल कश्यप , नरेश वर्मा, गोलू ठाकुर, बी एल भास्कर एडवोकेट, सेंकी साहू, कुलवंत सिंह खालसा सुरेंद्र यादव, प्रभु दयाल कुशवाहा सईदा बेगम, नसीम जहाँ, तोसीबा खान, दरक्सा खान, मुनिया आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें