पत्रों संदेशों से मोर्चा की प्रतिनिधियों को आखिरी चेतावनी
दस दिन में संतोषजनक जवाब न मिला तो जलाएंगे पुतले चुनावों में हराने के लिए झोकेगी मोर्चा की टीम ताकत झांसी,संवाददाताबुन्देलखंड मोर्चा ने डाक और सोशल मी
दस दिन में संतोषजनक जवाब न मिला तो जलाएंगे पुतले चुनावों में हराने के लिए झोकेगी मोर्चा की टीम ताकत
झांसी,संवाददाता
बुन्देलखंड मोर्चा ने डाक और सोशल मीडिया के जरिए बुन्देलखंड के सभी जन प्रतिनिधियों को संदेश भेजे है। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि सभी को आखिरी चेतावनी दी है कि यदि बुन्देलखंड राज्य निर्माण में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मजबूरन प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि झांसी की धरती पर ही 10 साल पहले किया वादा पूरा नहीं किया।
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि मोर्चा की ओर से बुन्देलखंड के सभी सांसद विधायक को डाक द्वारा पत्र व्हाटसअप पर मैसेज और ईमेल किए गए। जिसमें दस दिन के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा है। कहा कि 3 वर्ष में बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का झूठा वादा कर 10 वर्ष 5 माह बिता देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , राजनाथ सिंह उमभारती ने वादा पूरा नही किया। जिस पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने तुम्हे राम कौ कौल खिलवा कर चुनाव में हरवाने का कार्य 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा से शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 2023 में हुए चुनाव में मोर्चा ने दो सीटें प्रभावित की थी। कहा कि अभी मोर्चा दस दिन का समय दे रहा है और यह बुन्देलखंड के सांसद विधायक को आखिरी चेतावनी होगी जिसमें संतोषजनक जवाब न मिला तो मजबूरन पुतले जलाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द पृथक बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।