Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsBundelkhand Level Chaupadi Competition Held in Jhansi with Participation from 12 Villages

बुंदेलखंड स्तरीय चौपड़ प्रतियोगिता हुई

Jhansi News - बुंदेलखंड स्तरीय चौपड़ प्रतियोगिता हुईफोटो नंबर 09 चौपड़ प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी व मौजूद ग्रामीण।झांसी (मऊरानीपुर), संवाददातागांव लारौनी में

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 10 Jan 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता गांव लारौनी में बुंदेलखंड स्तरीय चौपड़ प्रतियोगिता का आयोजन भोले नाथ मंदिर में किया गया। जिसमें करीब 12 गांवों के खिलाड़ियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि अपना दल अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एस अहमद खान मंसूरी ने फीता काट कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में खनुआ प्रधान सूरज पटेल, प्रह्लाद नन्ना यादव, घनश्याम लेखपाल, अमर सिंह पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के आरंभ होने के बाद खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। जिसमें भरवारा, चुरारी , धवाकर, पिपरी , बेरी, मड़वा, मऊरानीपुर, लिधौरा, रजौनी सहित अन्य गांवों के खिलाड़ियों ने जौहर दिखाया। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद भानु प्रकाश राजपूत, प्रमोद पाठक चुरारी, संजीव सिंह परिहार धबाकर, मोहित पाठक पिपरी, गुलाब सिंह बेरी, ओमप्रकाश मुखिया मड़वा विजयी रहे। आयोजकों ने बताया कि फाइनल प्रतियोगिता 12 जनवरी को होगी। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण इसे जीवित बनाये रखना चाहते है। इसलिये प्रति वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन पौष के महीने में किया जाता है। प्रतियोगिता ग्राम के भगवान भोले नाथ मंदिर में किया जाता है। इस अवसर पर विजयी प्रति भागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान जगदीश कुमार, शिवप्रसाद पटेल, कृष्णपाल सिंह, पूरन सिंह अमीन साहब,अर्जुन पटेल, उदित कुमार, महेंद्र कुमार अध्यापक, राघवेंद्र अध्यापक, मानसिंह राजा, बृजेन्द्र बिड़ला, रामगोपाल पटेल, गजराज सिंह पटेल, विश्वनाथ पटेल, रामकुमार ,देवेंद्र कुमार पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें