खाटू श्याम भजन संध्या पर थिरके भक्त
Jhansi News - झांसी के बंगरा में मां गायत्री शक्ति पीठ परिसर में भगवान श्रीखाटू श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कानपुर की राम श्याम संकीर्तन टीम ने बेहतरीन भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने नृत्य...
झांसी (बंगरा), संवाददाता मां गायत्री शक्ति पीठ बंगरा के परिसर में भगवान श्रीखाटू श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने बेहतरीन भजन पेश किए। जिस पर भक्त थिरके उठे।
कानपुर के कलाकार राम श्याम संकीर्तन टीम ने ने एक से बढ़कर एक भेजन गाए। साथ में नृत्य आदि से श्रोता झूम उठे ओर देर रात तक श्रोताओं को समा बांधे रखा। आयोजन कर्ता मीनू अखिलेश एवं अनीता राजेश गुप्ता ने सभी भक्तो के लिए भव्य प्रसाद भंडारे का आयोजन कराया। श्री श्याम वंदना सज धज कर बैठयो, सांवरिये यौ बैठो मुस्कावे प्रस्तुत किया। मेरा आपकी कृपा से सारा काम हो गया है,कण कण में बास है जिसका, तिहुलोक पर पे राज है उसका.., भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान उनका अलौकिक श्रंगार, अखंड ज्योति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। श्रद्धालुओं द्वारा अखंड ज्योति में घी की आहुतियां दी गई एवं अपने परिवार की सुख समृद्धि का वरदान मांगा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।