बैंकों ने केसीसी लंबित रखे तो उनके विरुद्ध होगी कार्रवाई
युवाओं को स्वालंबी बनाने स्वरोजगार लगाने में बैंक करें सहयोगयोजनाओं में लंबित आवेदन रखने वाले बैंकों को फटकार फोटो नंबर 14 विकास भवन सभागार में बैठक द
युवाओं को स्वालंबी बनाने स्वरोजगार लगाने में बैंक करें सहयोग योजनाओं में लंबित आवेदन रखने वाले बैंकों को फटकार
फोटो नंबर 14 विकास भवन सभागार में बैठक दौरान निर्देश देते हुए डीएम और अन्य अधिकारी कर्मचारी।
झांसी,संवाददाता
बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा की। जिला सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने बैंकों को कहा कि यदि उन्होंने केसीसी के आवेदन लंबित रखे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। युवाओं को स्वाबलंबी और स्वरोजगार लाने में सहयोग करें। योजनाओं में आवेदन लंबित रखने वाले बैंकों को फटकार भी लगाई।
विकास भवन सभागार में बैठक दौरान डीएम ने कहा कि सभी बैंक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी किसानों/आमजन व लाभार्थियों के प्रति संवेदनशील बने। ऐसे बैंक जिनका सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम है, उन्होंने निर्देश दिए की जनपद के विकास और युवाओं को रोजगार तथा स्वावलंबी बनाने के लिए संवेदनशील होकर ऋण वितरण करें।
आवेदनों को अनावश्यक लंबित न रखें। डीएम के टारगेट ऐसे बैंक रहे जिनके पास शासकीय योजनाओं आवेदन लंबित हैं। उन्होंने नाम लेते हुए बैंक ऑफ़ बड़ोदा, केनरा बैंक, यूपी ग्रामीण बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सहित पंजाब नेशनल बैंक को कहा कि आवेदनों के लंबित रखने की स्थिति को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगा।
युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बैंकों को योजना अंतर्गत ऋण आवेदनों की स्वीकृति करें। पीएनबी में 302 पत्रावलियां लंबित है इसके साथ ही एसबीआई में 100 तथा सीबीआई में 88 पत्रावलियां लंबित हैं। उन्होंने उपस्थित डिस्ट्रिक्ट ऑर्डिनेटर को उक्त पत्रावलियों के निस्तारण के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर बैंकों द्वारा अधिक फोकस किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि बैंकों के पास 11 आवेदन लम्बित हैं, यह स्थिति ठीक नहीं। कहा कि कार्यशैली में बैंक सुधार लाएं।
बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएनबी अजय कुमार शर्मा, डीसी एनआरएलएम बृज मोहन अम्बेड, जिला कृषि अधिकारी के के मिश्रा,भानु प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंकों से आए बैंक अधिकारी/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।