Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsAttempted Kidnapping of Milkman in Jhansi Attack and Gunfire Shock Community

कार सवारों ने किया युवक को अगुवा करने का प्रयास

Jhansi News - कार सवारों ने किया युवक को अगुवा करने का प्रयासयुवक के शोर मचाने पर मारपीट कर बदमाश फायरिंग कर भागेझांसी,संवाददातादूध देने जा रहे युवक का कार सवारों न

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 17 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता दूध देने जा रहे युवक का कार सवारों ने अपहरण का प्रयास किया। युवक के शोर मचाने पर कार सवार तीन बदमाश युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। इससे दहशत फैल गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व मोहल्लेवासी बचाने दौड़े। यह देख कार सवार जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की माने तो उक्त लोगों ने उसका प्लॉट को लेकर पिछले दिनों झंझट हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।

नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाला बलवीर पाल पुत्र गन्नू पाल 16 जनवरी की शाम करीब साढे छह बजे ष्घर से मनीष महाराज के यहां दूध देने जा रहा था। तभी राजेन्द्र राजपूत के मकान के पास एक कार आकर रुकी और उसमें से उतरे तीन लोगो ने उसको अगुवा कर गाड़ी के अंदर खींचकर कर ले जाने लगे। उसके शोर मचाने पर उक्त तीनों ने उसकी मारपीट कर दी। मारपीट का विरोध करने पर तीनों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन व मोहल्लेवासी भागे। यह देख बदमाश उसे छोड़कर भाग गए। इससे पूर्व भी 21 दिसम्बर को बलवीर व गोविन्द सिंह पाल के प्लॉट को लेकर भी उक्त लोगों ने झगड़ा हुआ था। इससे वह उससे रंजिश रखते है। इसकी के चलते प्रदीप राजपूतत पुत्र मुन्ना लाल राजपूत, मोहित राजपूत पुत्र अशोक राजपूत निवासी राजपूत कालोनी ने उस पर हमला कराया है। इससे पूर्व भी उसके बड़े भाई रष्घुवीर पाल ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने से दबंगों पर कार्रवाई नही हुई। पुलिस ने बलवीर की तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें