Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsAnger Erupts After Villager s Death Due to Assault in Jhansi Road Blocked

शव रखकर परिजनों ने जाम की सड़क, वाहनों की कतारें

Jhansi News - शव रखकर परिजनों ने जाम की सड़क, वाहनों की कतारें सरिए के हमले से घायल युवक की मौत पर फूटा गुस्साहत्या की रिपोर्ट व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 22 Feb 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
शव रखकर परिजनों ने जाम की सड़क, वाहनों की कतारें

झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते रोज कुछ लोगों ने ग्रामीण पर लाठी-डंडो, सरिया से हमला कर दिया था। ग्वालियर में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। वहीं घर पर शव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने मोंठ-समथर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की दूर-दूर तक कतारें लग गई। सूचना पर एसडीएम मोंठ व सीओ ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जिद पर अड़ गए। चार घंटे बाद भी लोग जहां के तहां डटे रहे। वहीं पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

मोंठ सर्किल के थाना चिरगांव, शाहजहांपुर, मोंठ, पूंछ, समथर फोर्स मौके पर ही डटा रहा। गांव हिम्मालन मनमोहन बेटा प्रिया शरन तिगनाथ किसान थे। पिछले दिनों वह अपने खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में दीपक बहेलिया, लालजी ने मनमोहन को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मनमोहन को लोहे के सरिया से मारपीट कर दी। गंभीर रूप से घायल को मेडिकल भिजवाया गया था। वहां से ग्वालियर भेजा गया। भतीजे प्रदीप की तहरीर के आधार पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शनिवार को मनमोहन की ग्वालियर में मौत हो गई। जिससे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं देर शाम घर पर शव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए। वह शव लेकर मोंठ-समथर सड़क पर पहुंचे। जहां उन्होंने शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना प्रभारी समथर अनुज गंगवार पुलिस बल के साथ उन्होंने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, लोग नहीं मानें। बाद में एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार, सीओ मोंठ देवेंद्र नाथ मिश्र, चिरगांव, शाहजहांपुर, मोंठ, पूंछ, समथर पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, लोग हत्या आरोपितों को गिरफ्तार करने व हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग पर अड़ गए। इस बीच सड़क पर दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गई। बस ट्रक, टैक्सी, टेंपो जहां के तहां खड़े हो गए। लोगों का आरोप था कि मनमोहन की हत्या की गई है। जब तक हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी वह नहीं हटेंगे। इस बीच पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। यहां से दो पहिया वाहन भी नहीं निकल सके। करीब चार घंटे पर लोग शव रखकर नारेबाजी करते रहे। एसडीएम ने बताया कि लोगों की समझाने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ के अनुसार सर्किल के थाने का फोर्स मौके पर मुस्तैद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें