बुविवि में हुई अटल व्याख्यान श्रंखला
Jhansi News - झांसी,संवाददाताबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान द्वारा एलुमनाई टॉक एड्रेस एंड लेक्चर (अटल) 2024 व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। व्याख्य
झांसी,संवाददाता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान द्वारा एलुमनाई टॉक एड्रेस एंड लेक्चर (अटल) 2024 व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। व्याख्यान में डॉ. राहुल पंत, परियोजना सलाहकार, नेशनल रॉ ड्रग रिपॉजिटरी, केंद्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान (आयुष मंत्रालय), झांसी ने अतिथि वक्ता के रूप में भाग लिया।
अटल 2024 व्याख्यान श्रृंखला में अलुमनी टॉक एड्रेस और व्याख्यान के विशेष अतिथि के रूप में डॉ. पंत ने फार्मेसी का भविष्य नए क्षितिज और करियर के अवसरों की खोज पर व्याख्यान दिया। उन्होंने फार्मेसी के भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
फार्मेसी संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार प्रजापति ने डॉ. राहुल पंत का स्वागत किया। एलुमनाई अफेयर्स समन्वयक डॉ. शशि अलोक ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया और उनके किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला। बी. फार्मा और एम. फार्मा के छात्र सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। शुक्रवार आज प्रस्तुति सत्र में छात्रों ने मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।