Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsAlumni Talk at Bundelkhand University Priyanka Leedhoria Shares Journalism Insights

पत्रकारिता संस्थान में एल्यूमिनी टॉक आयोजित हुई

Jhansi News - झांसी,संवाददाताबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान की 2023 की पुरातन छात्रा व वर्तमान में इंडिया टीवी में असिस्टेंट प्रोड्यूसर प

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 18 Dec 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

झांसी,संवाददाता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान की 2023 की पुरातन छात्रा व वर्तमान में इंडिया टीवी में असिस्टेंट प्रोड्यूसर प्रियंका लीधोरिया ने एल्यूमिनी टॉक के अंतर्गत छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि पत्रकारिता का क्षेत्र चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा से भरा हुआ है। अध्यनरत छात्र नियमित रूप से समसामयिक परिदृश्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें, नियमित रूप से लेखन करें जिससे उनकी भाषात्मक त्रुटियों में सुधार हो सके। इसके साथ ही आजकल प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित अनेकों सॉफ्टवेयर की जानकारी प्राप्त करें। शिक्षकों द्वारा बताए गए प्रैक्टिकल कार्य को करते रहे जिससे अभ्यास बना रहे। उन्होंने छात्रों से अपनी यात्रा की चुनौतियों को साझा किया। इसके पूर्व बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथि का स्वागत किया। पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी ने कहा की विश्वविद्यालय लगातार छात्र उपयोगी गतिविधियों को करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक डॉ राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ला, डॉ अभिषेक कुमार, अतीत विजय उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें