बैंक खाते से निकाल लिए 49 हजार रुपए
बैंक खाते से निकाल लिए 49 हजार रुपएबिना पासबुक, पहचान के हुई निकासी से मचा हड़कंपपीड़ित ने आरोप लगाए हुए पुलिस से की शिकायतफोटो नंबर 07 थाने में दुखड़ा स
बैंक खाते से निकाल लिए 49 हजार रुपए बिना पासबुक, पहचान के हुई निकासी से मचा हड़कंप
पीड़ित ने आरोप लगाए हुए पुलिस से की शिकायत
झांसी (बबीना), संवाददाता
बबीना थाना क्षेत्र में सनसनी खेज मामला सामने आया है। बिना पासबुक और पहचान के ग्रामीण के खाते से 49 हजार रुपए निकल गए। जानकारी होने पर बैंक में भी खलबली मच गई। वहीं पीड़ित ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
गांव घिसौली निवासी राराबाई का पंजाब नेशनल बैंक, बबीना शाखा में बचत खाता है। बीती 21 नवंबर को वह घर पर थी। तभी दोपहर 1:20 बजे रारा बाई के बेटे अर्जुन सिंह के मोबाइल पर 49,000 की निकासी का मैसेज आया। इस पर उन्होंने भतीजे धीरेंद्र सिंह से पूछा तो उसने दादी के कोई भी पैसे न निकालने की बात कही। जिससे रारा बाई, अर्जुन सिंह और धीरेंद्र सिंह सन्न रह गए। शुक्रवार को इन लोगों ने शाखा पहुंचकर मैनेजर को दुखड़ा सुनाया। एक प्रार्थना पत्र देकर खाते को फ्रीज करने और पैसे की वापसी की मांग की। पीड़ितों ने बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शाम करीब 4 बजे फोन करके रारा भाई के बड़े बेटे लाखन सिंह को बुलाया और अपनी ओर से 49,000 की राशि राधाबाई के खाते में पुन: जमा कराई। लेकिन साथ ही, जिस विड्रॉल फॉर्म के जरिए पैसे निकाले गए थे, उसे फाड़कर नष्ट कर दिया गया। पीड़ितों पर बैंक शाखा कर्मचारियों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने थाने में शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही रुपए दिलाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।