Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसी28-Year-Old Man Commits Suicide Over Loan Stress in Jhansi

28वर्षीय युवक ने खाया विषाक्त, मौत

झांसी के 28 वर्षीय युवक राजकुमार यादव ने लोन की किस्त न भर पाने के कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। युवक खेती और ट्रांसपोर्ट का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 15 Sep 2024 05:14 PM
share Share

झांसी,संवाददाता लोन की किस्त न भर पाने से परेशान 28वर्षीय युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह खेती किसानी के साथ ट्रांसपोर्ट का काम करता था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

ललितपुर के खडे़सरा बासी गांव निवासी राजकुमार यादव खेती-किसानी के साथ ट्रांसपोर्ट का काम करता था। परिजनों की माने तो राजकुमार ने ट्रक खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था। लेकिन ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। ट्रक न चलने से वह उसकी किस्त भरने के लिए परेशान था। उम्मीद थी कि फसल अच्छी होने पर वह लोन व ब्याज भर देगा। लेकिन फसल भी अच्छी नहीं हुई। इससे वह बुरी तरह परेशान था। कर्ज लगातार बढ़कर करीब 20 लाख तक पहुंच गया। राजकुमार खेत से लौटने की कहकर गया था, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन खेत पर गए। जहां राजकुमार बेसुध पड़ा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख