अ.भा. विराट दंगल में 150 पहलवानों ने दिखाए दांव
Jhansi News - अ.भा. विराट दंगल में 150 पहलवानों ने दिखाए दांवफोटो नम्बर 11 महाकालेश्वर मंदिर में कुश्ती से पहले हाथ मिलाते पहलवानझांसी। स्वर्गीय शंभू गुरू की स्मूति
Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 5 Jan 2025 10:05 PM
झांसी। स्वर्गीय शंभू गुरू की स्मूति में 15वां बुन्देलखण्ड स्तरीय अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन रविवार को बड़ागांव गेट बाहर महाकालेश्वर मंदिर में किया गया। दंगल में 75 कुश्तियां कराई गई। इसमें बुन्देलखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 150 पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक खलीफा सिंधी पाल रहे। इस मौके पर जितेन्द्र यादव, कमलेश मिश्रा, रवि रावत, अनुराग पाण्डेय, विजय दीक्षित सहित तमान लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।