झील में नहाने गया 15 वर्षीय किशोर डूबा, लापता
झील में नहाने गया 15 वर्षीय किशोर डूबा, लापतागोताखोरों की ली मदद, एनडीआरएफ टीम पहुंचीरेस्क्यू शुरू, परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटीझांसी (मऊरान
झील में नहाने गया 15 वर्षीय किशोर डूबा, लापता गोताखोरों की ली मदद, एनडीआरएफ टीम पहुंची
रेस्क्यू शुरू, परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता
कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव स्यावरी में नहाने गया 15 वर्षीय किशोर झील में डूब गया। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की। लेकिन, कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं देर शाम एनडीआरएफ की पहुंची टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
गांव स्यावरी निवासी आकाश उर्फ आसू (15) बेटा जितेंद्र गांव के पास बनी झील में नहाने गया था। शनिवार को जब देर शाम जब तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी खोजबीन की। देर रात परिजन उसे तलाशते हुए झील के करीब पहुंचे तो उसके कपड़े वहां पड़े थे। जिससे वह घबरा गए और रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश की। मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया। काफी देर तक उसकी तलाश की गई। लेकिन, कई घंटों की मशक्कत के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। थाना पुलिस की माने तो किशोर की लगातार पानी में तलाश की जा रही है। सफलता हासिल नहीं हुई। एनडीआरफ की टीम को दी गई है। जहां मौके पर एन डी आर एफ की टीम रवाना हुई। ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।