Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi News14-Year-Old Boy Commits Suicide After Mother Bans PUBG Shocking Incident in Jhansi

मां ने पबजी खेलने से मना किया तो 8वीं के छात्र ने दी जान

Jhansi News - मां ने पबजी खेलने से मना किया तो 8वीं के छात्र ने दी जानखेत पर पेड़ से फंदे पर झूलता मिला शव, परिवार में मचा कोहरामपुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम भी

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 8 Dec 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

मां ने पबजी खेलने से मना किया तो 8वीं के छात्र ने दी जान खेत पर पेड़ से फंदे पर झूलता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम भी सुबूत एकत्र पहुंची

फोटो नंबर 02 सरमन निषाद (फाइल फोटो)।

झांसी, संवाददाता

एरच थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव मलाही टोला में दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। मां ने मोबाइल पर पबजी खेलने से मना किया तो कक्षा 8वीं के छात्र ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी। बीती देर रात उसकी शव खेत पर फंदे पर झूलता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गांव मलाहीटोला निवासी गोकुल निषाद का बेटा सरमन निषाद (14) एक विद्यालय में कक्षा 8वीं का छात्र था। वह अक्सर मोबाइल पर ही दिन बिताता था। इसके लिए स्कूल जाना छोड़ दिया था। बीते रोज वह मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था। तभी मां ने उसे डांट दिया और मोबाइल छीनने लगी। जिससे सरमन नाराज हो गया और दौड़ता हुआ खेल की तरफ चला गया। वहां उसने रस्सी से फंदा बनाया और झूल गया। काफी देर जब वह घर पर नजर नही आया तो परिजनों को चिंता हुई। मां उसे तलाशती हुई खेत पर पहुंची तो दंग रह गई। सरमन का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिससे वह चीख पड़ी और बेहोश हो गई। वहीं फांसी की खबर से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जो काफी देर तक पड़ताल करती रही। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यही सामने ंहै कि बच्चा मोबाइल ही देखता था। उसे लत लग गई थी। इसी से मना करने पर यह कदम उठाया है। फिर भी जांच की जा रही है।

परिवार में मचा कोहराम

मोहल्ला मलाहीटोला में किशोर द्वारा फांसी लगाकर दी गई जान के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां बेहोश हो गई। वहीं पिता भी सुध-बुध खो बैठे। मोहल्ले में भी मातम छा गया। मृतक के रिश्तेदार ओम प्रकाश निषाद ने बताया कि सरनम मोबाइल का लती थी। वह न पढ़ाई करता था, न कोई काम करता था। दिनभर मोबाइल में ही उसकी मन लगा रहता था। भाभी ने उसे डांट दिया तो वह जिससे वह खेत पर गया और यह आत्मघाती कदम उठाया है।

बेटे के फंदे पर झूलता देख बिलख पड़ी मां

14 वर्षीय किशोर द्वारा फांसी लगाकर दी गई जान के बाद परिवार में कोहरा मच गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं आया तो मां दौड़ती हुई खेत पहुंची। जब बेटे का शव फंदे पर झूलता देखा तो बिलख पड़ी और वहीं बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

कोट::::::::

एरच के मलाहीटोला में एक 14 साल का बच्चा जो मोबाइल में दिनभर गेम खेलता था। उसकी मां ने उसे मना किया तो वह क्षुब्ध होकर खेत पर गया। वहां उसने आत्महत्याकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

गोपीनाथ सोनी, एसपी ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें