सखी और पंचायत सहायकों के संग बीडीओ ने की बैठक
खेतासराय के शाहगंज सोंधी ब्लाक में जीरो पावर्टी अभियान के तहत समूह सखी और पंचायत सहायकों की बैठक हुई। बैठक में निर्धारित किया गया कि सर्वेक्षणकर्ता डोर-टू-डोर जाकर निर्धनतम परिवारों का सर्वे करेंगे।...
खेतासराय। शाहगंज सोंधी ब्लाक के सभागार में मंगलवार को जीरो पावर्टी अभियान के तहत समूह सखी एवं पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने सर्वेक्षणकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि डोर-टू-डोर जाकर ग्राम के निर्धनतम परिवारों का सर्वे किया जाना है। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे में ऐसे परिवारों की पहचान की जाएगी जो बेघर हों, कच्चे घरों में रहते हों, भूमिहीन हों, दिहाड़ी मजदूर हों, जिनकी आय अनियमित हो, या जिनके परिवार में खाने-पीने की तंगी बनी रहती हो। इनके आंकड़ों को जीरो पावर्टी के मॉप यूपी ऐप पर फीड किया जाएगा। कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा और ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप द्विवेदी ने सर्वेक्षणकर्ताओं को ऐप डाउनलोड कराया और तकनीकी समस्याओं के समाधान के उपाय बताए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।