घर में घुसकर युवती के साथ की छेड़खानी
Jaunpur News - शाहगंज। हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात एक युवक

शाहगंज। हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात एक युवक घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था। युवती के शोर मचाने पर घर समेत गांव के लोगों ने युवक को पकड लिया और उसकी पिटायी की। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गयी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किए बगैर दोनों पक्षों का शान्ति भंग मे चालान भेज दिया। गांव निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक समेत क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे।
उसी समय निजामपुर गांव निवासी एक युवक घर में घुसकर उनकी लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा।शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देकर भागने लगा। उसी समय परिवार के लोगों की नींद खुली तो युवक को पकडकर पुलिस को सौंप दिया गया।आरोप है कि पुलिस ने उसे धमकाकर भगा दिया और छेड़खानी से संबंधित धाराओं में मुकदमा नही दर्ज कर शांतिभंग की धारा में युवक को पाबंद कर छोड़ दिया। जिससे झुब्ध पीडिता ने रविवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक समेत क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान से न्याय की गुहार लगाई है। सीओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।